सांसद ने मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र...
MP Pappu Yadav : नई दिल्ली। बिहार के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वाई श्रेणी की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का अनुरोध किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा है। यदि सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो किसी भी समय उन पर घातक हमला हो सकता है।
MP Pappu Yadav : पप्पू यादव ने अपनी चिट्ठी में उल्लेख किया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तित्व होने के नाते उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खुलकर विरोध किया था, जिसके चलते गैंग ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया है। पप्पू यादव का आरोप है कि सरकार उनकी सुरक्षा के प्रति उदासीन है और केवल उनकी मृत्यु के बाद ही शायद सुरक्षा पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
MP Pappu Yadav : सुरक्षा में कमी और पहले भी हुए हमले का हवाला-
पप्पू यादव ने अपनी चिट्ठी में बताया कि 2015 में नेपाल के माओवादी संगठन से धमकी मिलने पर उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 2019 में उनकी सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा में कमी का फायदा उठाते हुए कई अपराधियों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकियां दीं और उनके परिवार पर भी हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या के शातिर अपराधियों ने फेसबुक पर लाइव आकर उन्हें धमकी दी थी।
MP Pappu Yadav : लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क का प्रयास-
पप्पू यादव ने बिहार के डीजीपी को भी इस मामले की शिकायत की है। पप्पू के अनुसार, धमकी देने वाले ने दावा किया है कि जेल में बैठा लॉरेंस बिश्नोई उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, और इसके लिए उसने जेल के जैमर को एक घंटे के लिए बंद करवाने के लिए एक लाख रुपये तक खर्च करने की बात कही। धमकी देने वालों ने पप्पू यादव को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से संबंधित मुद्दों से दूर रहने की भी चेतावनी दी है।
MP Pappu Yadav : सख्त सुरक्षा की मांग-
पप्पू यादव ने अपने पत्र में प्रत्येक जिले में पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर सख्त सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और यदि तुरंत सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है।