Kedarnath Dham: बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे, महाशिवरात्रि पर घोषित हुई तिथि,शुरु होगी चार धाम यात्रा

- Pradeep Sharma
- 26 Feb, 2025
Kedarnath Dham: बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी खुशखबरी आई है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट खोलने की तारीख घोषित कर दी गई है. इस साल 2 मई से केदारनाथ धाम के कपाट
देहरादून। Kedarnath Dham: बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी खुशखबरी आई है। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट खोलने की तारीख घोषित कर दी गई है. इस साल 2 मई से केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजे वृष लग्न के शुभ मुहुर्त में खुलेंगे।
Kedarnath Dham: मंदिर के पट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि केदारनाथ धाम में स्थापित ज्योतिर्लिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और पंच केदार में प्रमुख स्थान रखते हैं। हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण छह महीने के लिए बंद कर दिया जाता है।
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम से जुड़ी ये मान्यता
प्रसिद्ध केदारनाथ धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. केदारनाथ रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है। इस प्राचीन मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महाभारत के समय भोले नाथ ने पांडवों को बेल रूप में दर्शन दिए थे।
Kedarnath Dham: इस मंदिर का निर्माण आदि गुरु शंकराचार्य ने 8वीं-9वीं सदी में करवाया था। चार धाम आने वाले लोग केदारनाथ धाम के साथ गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं।