हाईटेक सुरक्षा से लैस होगा इंदौर एयरपोर्ट, जल्द लगेंगे टायर किलर्स और हाइड्रोलिक बोलार्ड
- Rohit banchhor
- 09 Feb, 2025
इसका मकसद बिना अनुमति किसी भी वाहन को एयरपोर्ट में घुसने या भागने से रोकना है।
MP News : भोपाल/इंदौर। व्यापारिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अब हाईटेक सुरक्षा से लैस किया जा रहा है, जिससे यह दुनिया के बड़े एयरपोर्ट्स की तरह सुरक्षित हो जाएगा। यहां जल्द ही टायर किलर्स और हाइड्रोलिक बोलार्ड लगाए जाएंगे। ये अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण एयरपोर्ट के सभी इंट्री और एक्जिट गेट के साथ-साथ ऑपरेशनल एरिया, यानी रनवे की ओर जाने वाले गेट्स पर भी लगाए जाएंगे। इसका मकसद बिना अनुमति किसी भी वाहन को एयरपोर्ट में घुसने या भागने से रोकना है।
MP News : इस तरह की सुरक्षा व्यवस्थाएं आपने अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में हाई-सिक्योरिटी एरिया में देखी होंगी। देश में अभी केवल कुछ ही एयरपोर्ट्स पर ये तकनीक इस्तेमाल हो रही है। इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं और आने वाले कुछ महीनों में इन उपकरणों को इंस्टाल कर दिया जाएगा। इनके लग जाने के बाद कोई भी वाहन बिना परमिशन के एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं कर पाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी।
MP News : इंदौर एयरपोर्ट को देश के संवेदनशील एयरपोर्ट्स में गिना जाता है और इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इन हाईटेक उपकरणों की खासियत यह होगी कि ये सामान्य रूप से दिखाई नहीं देंगे, लेकिन जैसे ही किसी संदिग्ध वाहन की एंट्री होगी, तो सिर्फ एक बटन दबाते ही टायर किलर्स और हाइड्रोलिक बोलार्ड सक्रिय हो जाएंगे।
MP News : 84 लाख रुपए का बनेगा प्रोजेक्ट-
इस हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को एयरपोर्ट पर लगाने के लिए हाल ही में ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए 84 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही इसका इंस्टॉलेशन कार्य शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम को लगाने वाली कंपनी को अगले पांच साल तक इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 'मेक इन इंडिया' उपकरणों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया

