Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
- Pradeep Sharma
- 15 Jun, 2025
Kedarnath Dham Yatra: देहरादून। अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल
Kedarnath Dham Yatra: देहरादून। अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे में सभी की मौत हो गई है। यह हादसा गौरीकुंड के जंगलों में हुआ।
Kedarnath Dham Yatra: हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन का बताया जा रहा है और यह गुप्तकाशी आ रहा था। घटना की जानकारी के बाद रेस्क्यू टीम को तुरंत गौरीकुंड के लिए रवाना कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ है। अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक
केदारनाथ के पास गौरीकुंड के जंगलों में आज हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस सेवा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक श्रद्धालुओं को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी।

