Breaking News
:

बड़ी खबर: अंडमान में पहली बार सरकारी क्षेत्र की कंपनी OIL ने तेल कुआं खोदा, ONGC ने भी शुरू की खुदाई

First Time in Andaman, Government Sector Company OIL Dug an Oil Well

नई दिल्ली। First Time in Andaman, Government Sector Company OIL Dug an Oil Well: सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL) ने अंडमान सागर क्षेत्र में अपने पहले तेल कुएं की खुदाई की है। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने भी इस इलाके में तेल कुओं की खुदाई करने के अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि ओआईएल की योजना दो और तेल कुओं की खुदाई करने की ओर है। हालांकि ओएनजीसी ने व्यापक रूप से अछूते गहरे समुद्र में तेल कुओं की खुदाई को अपना लक्ष्य बनाया है।


First Time in Andaman, Government Sector Company OIL Dug an Oil Well: अक्टूबर 2020 में शुरु हुआ था भूगर्भीय सर्वेक्षण ओआईएल ने तीन दशक के अंतराल के बाद अक्टूबर 2020 में अंडमान के अपतटीय खनन क्षेत्रों के भूगर्भीय सर्वेक्षण फिर शुरू किया था। इस कंपनी को खुले क्षेत्र की लाइसेंस नीति के तीसरे दौर में अक्टूबर 2019 में कम गहरे पानी के दो ब्लॉक एएन-ओएसएचपी-2018/1 और एएन-ओएसएचपी-2018/2 आवंटित किए गए थे और इन दो ब्लॉक का क्षेत्रफल 9,616.7 वर्ग किलोमीटर है।


First Time in Andaman, Government Sector Company OIL Dug an Oil Well: ओआईएल ने बीते साल नॉर्वे के ठेकेदार डॉल्फिन ड्रिलिंग द्वारा संचालित रिग की सेवाएं ली थीं। डॉल्फिन ड्रिलिंग के पास अपतटीय खनन और गैस खनन की विशेषता है। इसकी ‘एंकर मूर्ड सेमी-सबमर्सिबल ड्रिलिंग यूनिट’ अक्टूबर, 2024 में अंडमान द्वीप में पहुंची थी। इस बारे में स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी थी कि यह ठेका 15.4 करोड़ डॉलर का है और इसकी अवधि करीब 14 महीने है।


First Time in Andaman, Government Sector Company OIL Dug an Oil Well: बता दें, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित अंडमान निकोबार बेसिन में गहरे समुद्र समुद्र सहित 47,000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र आता है। केंद्र सरकार को इस बेसिन में प्राकृतिक गैस और कच्चे तेल का महत्त्वपूर्ण प्राकृतिक भंडार होने का अनुमान है। रक्षा और अंतरिक्ष एजेंसियों ने इस क्षेत्र में तेल अन्वेषण व उत्पादन की गतिविधियों पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा रखा था और इस प्रतिबंध को 2022 में हटाया गया था।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us