Breaking News
Download App
:

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का यू-टर्न, पुराने वीडियो को झुठलाया, जानिए अब क्या कहा -

"Bageshwar Dham" - Bageshwar Dham temple representing the spiritual center of Dhirendra Krishna Shastri.

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अब अपने पहले वीडियो में दिए गए बयान से पलटते हुए एक नया वीडियो जारी किया है। हाल ही में, शालिग्राम गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम और अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी पारिवारिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि उनके कारण बागेश्वर धाम और सनातन हिंदू समाज की छवि धूमिल हुई है, और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी थी। इसके बाद शालिग्राम ने दावा किया था कि उन्होंने डिस्ट्रिक कोर्ट में इस संबंध में जानकारी भी दी है।



विवादों के बीच शालिग्राम का यू-टर्न

अब, शालिग्राम ने एक और वीडियो जारी कर अपने पहले के बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बागेश्वर धाम या धीरेंद्र शास्त्री से संबंध तोड़ना नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका असली उद्देश्य केवल माफी मांगना था, ताकि उनके कारण बागेश्वर धाम और महाराज जी की छवि पर कोई दाग न लगे। शालिग्राम का नया वीडियो बागेश्वर धाम सरकार के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, "हमारे कारण सनातनी हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है, इसके लिए हम क्षमा मांगते हैं।"



शालिग्राम ने क्या कहा?

वीडियो में शालिग्राम गर्ग कार में बैठे हुए इस बात की सफाई देते नजर आए और कहा, "कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि मैंने संबंध विच्छेद कर लिया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमारे उद्देश्य को गलत तरीके से पेश किया गया है। हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है। इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है, कृपया इसे इस तरह से न लें।" शालिग्राम ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातन समाज से माफी मांगना था, और उन्होंने यह अपील की कि इस वीडियो को किसी भी प्रकार से गलत तरीके से न लिया जाए।



क्या था पहले वीडियो में?

शालिग्राम गर्ग ने अपने पहले वीडियो में कहा था, "अब से हमारा बागेश्वर धाम और महाराज जी से कोई रिश्ता नहीं रहेगा।" उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा था कि अब उन्हें या उनके किसी भी विषय को बागेश्वर धाम से जोड़कर नहीं देखा जाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।



शालिग्राम का विवादों से नाता

शालिग्राम गर्ग कई बार विवादों में फंसे रहे हैं, और इन विवादों की वजह से बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। शालिग्राम के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की गई है। 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शालिग्राम सिगरेट पीते हुए गालियां दे रहे थे और एक शादी समारोह में कट्टा दिखाकर राई नृत्य रोक रहे थे। इसके बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा, जून 2024 में भी शालिग्राम पर महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट करने के आरोप लगे थे। इस मामले में भी पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।



धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया

शालिग्राम गर्ग के वीडियो के बाद अब तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह देखा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री अपनी निजी जिंदगी के मामलों में सार्वजनिक रूप से ज्यादा टिप्पणी नहीं करते हैं।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us