David Warner: क्रिकेटर डेविड वार्नर तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' से कर रहे डेब्यू, इस दिन होगी रिलीज...

- Rohit banchhor
- 16 Mar, 2025
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वार्नर अब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं। वह तेलुगु फिल्म निर्देशक वेंकी कुदुमुला की आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'रॉबिनहुड' में कैमियो भूमिका निभाएंगे। वार्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह फिल्म में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
David Warner: 'रॉबिनहुड' का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा में स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "क्रिकेट मैदान पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब डेविड वार्नर का सिल्वर स्क्रीन पर आने का समय आ गया है।
David Warner: " फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वार्नर ने कहा, "इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। मैं भारतीय सिनेमा में आ रहा हूं और इसके लिए काफी उत्साहित हूं।" इससे पहले, फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने एक प्रमोशन इवेंट के दौरान इसकी जानकारी दी थी।
David Warner: फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता नितिन नजर आएंगे, जो एक चोर का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार अमीरों से चोरी करके गरीबों की मदद करता है। फिल्म में नितिन का किरदार 'हनी सिंह' नाम से जाना जाएगा। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक रोमांचक और मनोरंजक अनुभव लेकर आने वाली है।