CG News: खदान के लिए सर्वे करने पहुंची एसईसीएल की टीम, ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटी…

CG News: कोरबा। छत्तीसगढ़ में खदान के लिए सर्वे करने दल-बल के साथ पहुंची एसईसीएल की टीम ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौट गई। ग्रामीणों ने पूर्व में हुई त्रिपक्षीय वार्ता को छलावा और धोखा बताते हुए सर्वे का विरोध किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने गांव में अशांति फैलाते हुए जबरदस्ती नापी सर्वे करने पर एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
CG News: ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार को तहसील में एसईसीएल के अधिकारियों और तहसीलदार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। वार्ता में नौकरी, सर्वसुविधायुक्त बसाहट, उचित मुआवजा सहित 7 सूत्रीय मांग पर सहमति बनी है। एसडीएम पाली के समक्ष लिखित तैयार की गई है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को दरकिनार कर जबरदस्ती नापी सर्वे की कोशिश करने लगे।
CG News: ग्रामवासियों के बढ़ते विरोध को देख एसईसीएल की टीम बैरंग वापस लौट गई। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने लिखित हस्ताक्षर सहित जबरदस्ती एसईसीएल के द्वारा बिना पंचायत को सूचना दिए सर्वे करने पर एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ हरदी बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जमीन सर्वे को लेकर किसानों और ग्रामीणों में आक्रोश है।