CG Accident : NH-43 पर खौफनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी, CCTV में कैद हुआ मंजर
CG Accident : सूरजपुर। जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है, जिसने कुछ पलों में ही अफरा-तफरी मचा दी। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर हवा में उछलती हुई चलती स्विफ्ट डिजायर कार के ऊपर जा गिरी। इस सनसनीखेज हादसे का पूरा दृश्य पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार पेट्रोल पंप की ओर मुड़ी, उसी वक्त अंबिकापुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप संतुलन खो बैठी। पिकअप सड़क पर उछलते हुए सीधे सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पिकअप कुछ सेकेंड तक कार के ऊपर ही अटकी रही।
सूरजपुर तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी, देखें VIDEO... pic.twitter.com/yEV9w26Pho
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बाद में कटर मशीन की मदद से कार को काटकर घायल चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस दुर्घटना में राहत की बात यह रही कि पिकअप चालक टक्कर से पहले ही वाहन से बाहर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के चलते NH-43 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही बिश्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

