UP News : वाराणसी में सोने की बड़ी चोरी का खुलासा: 5 दोस्तों का मास्टरमाइंड प्लान फेल, 3 करोड़ का सोना बरामद
UP News : वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने 3 करोड़ रुपये मूल्य के 2 किलो सोने की चोरी का खुलासा कर चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। कर्णघंटा क्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मास्टरमाइंड विकास बेनवंशी था। आरोपियों ने चोरी की साजिश इस तरह बनाई थी कि तारक घोराई नामक चौकीदार को शराब की लत लगाकर अपने साथ जोड़ लिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिली लीड के बाद महज 48 घंटे में सभी आरोपियों को दबोच लिया गया और चोरी का पूरा सोना बरामद किया गया।
UP News : मास्टरमाइंड विकास बेनवंशी ने जौनपुर के दीपेश चौहान और गाजीपुर के शुभम विश्वकर्मा को भी चोरी में शामिल किया। चोरी के लिए केयर टेकर तारक घोराई का होना बेहद जरूरी था। विकास ने पहले तारक से दोस्ती की, फिर उसे शराब और अन्य नशों का आदी बना दिया। तारक ने मालिक से गद्दारी करते हुए योजना को स्वीकार कर लिया। चोरी के दिन, 5 जनवरी को दीपेश ने डुप्लीकेट चाभी बनाई, सैनुद्दीन अंसारी अंदर घुसा और शुभम तारक को लेकर आजमगढ़ चला गया।
UP News : सभी मोबाइल आजमगढ़ में छोड़े गए ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। सैनुद्दीन अंसारी का लंगड़ा कर अंदर घुसना सीसीटीवी में कैद हो गया, जिससे पुलिस को पहली लीड मिली। इसके बाद ही पुलिस ने बाकी चार आरोपियों तक पहुंच बनाई। इस ऑपरेशन में एसओजी, सर्विलांस और चौक पुलिस की तीन टीमों ने काम किया और एसीपी दशास्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में मामले का खुलासा किया गया।
UP News : 48 घंटे के भीतर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूरे सोने को बरामद किया गया। इस चोरी को बनारस में अब तक की सबसे बड़ी सोने की चोरी माना जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने टीम के साहस और तेज काम के लिए एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया।

