Bus accident: कटरा के पास तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत

- Pradeep Sharma
- 23 Feb, 2025
Bus accident: जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास रविवार सुबह कटरा से दिल्ली जा रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राकेश (22 वर्ष) के रूप में हुई है वो हिमाचल प्रदेश के
जम्मू। Bus accident: जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास रविवार सुबह कटरा से दिल्ली जा रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राकेश (22 वर्ष) के रूप में हुई है वो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का रहने वाला था।
Bus accident: जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मांडा इलाके के पास हुई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। जम्मू के एसएसपी (ट्रैफिक) फैसल कुरैशी (Fiesel Qureshi) ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस कटरा से जम्मू जा रही थी, इसमें 19 यात्री सवार थे। लगभग सभी को बचा लिया गया है। सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।