संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बीजेपी-कांग्रेस ने दी श्रदांजलि
भोपाल। राजधानी भोपाल में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बीजेपी कांग्रेस के साथ कई समाजसेवी संगठन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ले रहे हैं।
इस मौके पर राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद स्थित लिली टॉकीज़ और बोर्ड ऑफिस चौराहा पर मौजूद बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय में भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई।
वही भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रदांजलि दी. बीजेपी के महामंत्री और विधयाक भगवान दास सबनानी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजली दी।सबनानी कहा की बाबा साहब ने जीने की रहा दिखाई हे उनका बनाया हुआ सविधान का हम सब पालन करते हे.
संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हे ‘अंत्योदय’ एवं लोक-कल्याण हेतु समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं।


