मुरैना में फिर हुआ जोरदार विस्फोट, पांच मकान ढहे, दो की मौत, पांच घायल

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर एक भयानक विस्फोट ने सनसनी फैला दी है। यह विस्फोट पटाखों और बारूद के अवैध भंडारण में हुआ, जिसके कारण पांच मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से चार को ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है।
यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की राठौर कॉलोनी में रात करीब 12 बजे हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसने आसपास के पांच मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट अवैध रूप से पटाखे और बारूद जमा किए जाने के कारण हुआ।
चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग एक महीने पहले भी मुरैना में इसी तरह का एक विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग अपनी जान गंवा चुके थे। स्थानीय लोग इस हादसे से भयभीत हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।