Create your Account
मंत्री की फटकार के बाद पीडब्ल्यूडी का दावा 15 दिनों में सड़के होगी चकाचक
- Ved B
- 07 Aug, 2024
पीडब्ल्यूडी का दावा है कि सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लायी जाएगी और सर्वे का काम भी लगातार जारी रहेगा।
भोपाल। राजधानी भोपाल में सड़कों की हालत बहुत खराब है। जिससे वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। शहर की खराब सड़कों को लेकर प्रदेश सरकार भी अधिकारियों पर नाराज होने लगी है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को खराब सड़कों को लेकर फटकार लगाई थी उसके बाद अब पीडब्ल्यूडी ने खराब सड़कों की अबतक की सभी शिकायतों का 15 दिन में निराकरण करने की बात कही हैं।
पीडब्ल्यूडी का दावा है कि सड़कों के सुधार कार्य में तेजी लायी जाएगी और सर्वे का काम भी लगातार जारी रहेगा। PWD विभाग के चीफ इंजीनियर आरके महता ने कहा कि हम रोजाना शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं। शिकायतों के निराकरण की डेडलाइन तय की गई है। हमारे अधिकारी लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोकपथ के माध्यम से हमें 1894 शिकायते मिली थी,1734 शिकायतों का निराकरण किया गया है।
भोपाल परिक्षेत्र में 10,800 किमी की सड़कों में 134 पॉट होल पाये गए। कई जगह रिपेयर वर्क हो गया, कई जगह पर जारी हैं। जहां पानी की निकासी नही हो पा रही है वहीं सड़कों में गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि लोकपथ एप्लिकेशन हेल्पफुल साबित हो रही है। बारिश हमारे लिए चैलेंज हैं। गौरतलब है कि 81 हज़ार किलोमीटर की सड़कें PWD के पास हैं, जिसमे से 9315 किलोमीटर की सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग है।
भोपाल में 573 किलो मीटर की सड़कें हमारे पास हैं,जबकि नगर निगम के पास करीब 4 हज़ार किलोमीटर की सड़कें हैं। PWD विभाग के चीफ इंजीनियर आरके महता की मानो तो भोपाल ,ग्वालियर ,सागर में नई टेक्नोलॉजी से पैच रिपेयर का काम किया जा रहा है। प्रदेश में 40 हज़ार सड़कें जिओ मैप की गई हैं,जितनी शिकायत प्राप्त हो रही है प्रतिदिन उसका निराकरण किया जा रहा है। शहरी सड़कें जबलपुर -ग्वालियर में लगभग नगर निगम के पास हैं जबकि भोपाल में ऐसा नही है।
Related Posts
More News:
- 1. Horoscope: भगवान लक्ष्मी नारायण आज इन सात राशियों पर बरसायेंगे अपनी कृपा, पढ़ें अपना राशिफल
- 2. India to have second woman Chief Minister, Atishi to be sworn in along side new colleagues for Cabinet
- 3. Senior Citizens to Apply for Ayushman Yojana via New App; Campaign Launch Imminent
- 4. Mahakaal Darshan: बाबा महाकालेश्वर की कृपा से दूर होगी सारी समस्याएं, करें लाइव दर्शन
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.