ACB Raid : 20 हजार रूपए का रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
ACB Raid : जांजगीर-चांपा। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी धाराशिव पुटपुरा के हल्का नंबर 19 में पदस्थ था। इस कार्रवाई ने जिले के सरकारी महकमों में हड़कंप मचा दिया है। एसीबी ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर इस भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया, जिससे आम जनता में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जगी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम धाराशिव पुटपुरा निवासी सतेन्द्र कुमार राठौर ने अपनी जमीन के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण और बटांकन के लिए पटवारी बालमुकुंद राठौर से संपर्क किया था। पटवारी ने इस काम को करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। बार-बार की मांग से परेशान होकर सतेन्द्र ने इसकी शिकायत रायपुर में ACB कार्यालय में दर्ज की। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ACB ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई। ACB की टीम ने सतेन्द्र की शिकायत पर सत्यापन के बाद शुक्रवार को एक ट्रैप ऑपरेशन शुरू किया।
सतेन्द्र को रिश्वत की रकम के साथ पटवारी के पास भेजा गया, और ACB की विशेष टीम ने सावधानीपूर्वक निगरानी शुरू की। जैसे ही बालमुकुंद राठौर ने 20 हजार रुपये की रिश्वत ली, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 7(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ACB ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।

