लोहा फैक्ट्री में श्रमिक ने भट्टी में कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2024
घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस और एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG News : रायगढ़। जिले से एक चौंकाने वाला और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। सिंघल इंडस्ट्रीज में कार्यरत एक श्रमिक ने गर्म भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इंडस्ट्रीज परिसर में हड़कंप मच गया और सभी श्रमिकों में भय का माहौल बन गया है।
CG News : बता दें कि यह घटना सिंघल इंडस्ट्रीज, ग्राम तराई मॉल में घटित हुई। यह इंडस्ट्रीज लोहा और इस्पात के निर्माण का काम करती है, जिसमें सैकड़ों श्रमिक कार्यरत हैं। आज एक श्रमिक ने अज्ञात कारणों से भट्टी में कूदकर अपनी जान दे दी, जिससे पूरे कारखाने में सनसनी फैल गई।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस और एफ एस एल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, श्रमिक द्वारा आत्महत्या का यह खौफनाक कदम उठाने के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा अन्य श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।