23 साल की मॉडल शीतल चौधरी की गला रेतकर हत्या, नहर में मिली लाश, बॉयफ्रेंड पर शक

model sheetal chaudhary murder: नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिले में मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की लाश सोनीपत के खांडा गांव के पास खरखौदा नहर में मिली। उनके गले पर गहरे घाव और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
model sheetal chaudhary murder: जानकारी के अनुसार पानीपत की रहने वाली शीतल (उर्फ सिम्मी चौधरी) शनिवार (14 जून) को शूटिंग के लिए घर से निकली थीं। उसी दिन उन्होंने अपनी बहन नेहा को फोन कर बताया कि उनका बॉयफ्रेंड सुनील उन्हें मारपीट कर जबरन अपने साथ ले जा रहा है। इसके बाद कॉल कट हो गया।
model sheetal chaudhary murder: रविवार सुबह सुनील की कार दिल्ली पैरलल नहर में डूबी मिली, जिसमें से स्थानीय लोगों ने सुनील को बचा लिया, लेकिन शीतल का कोई पता नहीं चला। नेहा ने इसराना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह सोनीपत के खरखौदा नहर में शीतल का शव बरामद हुआ। उनके हाथ और छाती पर बने टैटू से उनकी पहचान हुई।
model sheetal chaudhary murder: फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके और समय का पता चलने की उम्मीद है। परिजनों ने भी सुनील पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि शीतल के परिवार ने पहले भी सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच की जा रही है।
model sheetal chaudhary murder: शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल शनिवार को पानीपत के गांव शहर में किसी शूटिंग या कार्यक्रम के लिए गई थीं। वहां से सुनील उन्हें जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गया। परिजनों ने सुनील पर शीतल को लगातार परेशान करने का भी आरोप लगाया है।