Breaking News
:

YouTube ने भारत में लॉन्च किया 'Hype' फीचर, छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा बढ़ावा, होगी तगड़ी कमाई

YouTube Hype

YouTube Hype

YouTube Hype: नई दिल्ली: YouTube ने भारत में अपने नए डिस्कवरी टूल 'Hype' को लॉन्च किया है, जो विशेष रूप से छोटे और उभरते हुए कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फीचर का उद्देश्य 500 से 5,00,000 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स की वीडियो विजिबिलिटी बढ़ाना है। Hype को सबसे पहले तुर्की, ताइवान और ब्राजील में बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया गया था, और अब इसे भारत में रोलआउट किया गया है।




Hype फीचर क्या है?

Hype एक ऐसा टूल है जो यूजर्स को किसी वीडियो को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब के साथ-साथ 'हाइप' करने की सुविधा देता है। प्रत्येक यूजर सप्ताह में तीन बार किसी वीडियो को हाइप कर सकता है, बशर्ते वीडियो पब्लिश होने के सात दिनों के अंदर हो। हर हाइप से वीडियो को पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे यह YouTube के एक्सप्लोर सेक्शन में टॉप 100 वीडियो के लीडरबोर्ड पर ऊपर चढ़ता है। इससे वीडियो को अधिक दर्शकों तक पहुंचने और होमपेज पर फीचर होने का मौका मिलता है।




छोटे क्रिएटर्स को फायदा

YouTube ने इस फीचर को छोटे क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है। कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को हाइप पर बोनस पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे उनका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचता है। गूगल इंडिया ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह फीचर नए वीडियो को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने की चुनौती को आसान बनाता है।




वर्ल्ड वाइड सक्सेस

Hype को 2024 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था, जहां तुर्की, ताइवान और ब्राजील में चार हफ्तों में 50 लाख से अधिक बार हाइप किया गया। भारत में यह फीचर सभी योग्य चैनलों के लिए उपलब्ध है, और हाइप बटन छोटे क्रिएटर्स के नए वीडियो के नीचे दिखाई देगा। YouTube ने इसके साथ AI-आधारित टूल्स और ऑटो-डबिंग जैसे फीचर्स भी पेश किए हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us