SIR in Chhattisgarh: एसआईआर को 100 दिनों का जन आंदोलन बनाए: शिवप्रकाश, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली एसआईआर पर प्रशिक्षण कार्यशाला, इन नेताओं को मिली संभागवार जिम्मेदारी
SIR in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार से शुरु हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR ) के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करने भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश रायपुर पहुंचे हैं।
SIR in Chhattisgarh: प्रशिक्षण कार्यशाला कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को हर एक घर तक पहुंचकर हर एक परिवार का नाम दो बार मिलान करना है एवं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि इस संपर्क अभियान के माध्यम से बूथ समितियों को और भी मजबूत करना है।
SIR in Chhattisgarh: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार को हमें लोगों तक पहुंचना है। जो फर्जी तरीके से मतदान कर रहे हैं, उन्हें रोकना है। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यशाला में आए सभी पदाधिकारी एवं टोली के सदस्यों का आवश्यक मार्गदर्शन किया।
SIR in Chhattisgarh: वरिष्ठ विधायक व एसआईआर के प्रदेश संयोजक अजय चन्द्राकर ने कहा कि इस दौरान हमारे प्रशिक्षित टोली पूरे प्रदेश में अभियान का संचालन करेगी। इसके साथ ही अगले 100 दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं का काम और समर्पण आने वाले वर्षों के लिए प्रदेश के सुखद भविष्य को तय करेगा।
SIR in Chhattisgarh: कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश पदाधिकारी एसआईआर कार्यक्रम टोली के सदस्य व जिलाध्यक्ष मौजूद थे।
SIR in Chhattisgarh: संभागवार दी गई जवाबदारी
कार्यशाला में संभाग प्रभारियों व संयोजकों की नियुक्ति की गई। अखिलेश सोनी को रायपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार दुर्ग-अजय चन्द्राकर, सरगुजा- डॉ. विजय शंकर मिश्रा, बस्तर-सौरभ सिंह, बिलासपुर-शिवरतन शर्मा व कार्यालय संचालक मोहन पवार को बनाया गया है। अभियान के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें वैभव वैष्णव, आलोक मेढ़ी, मनीष श्रीवास्तव, वात्सल्य मूर्ति, यजुवेंद्र सिंह को कंट्रोल रूम संभाग प्रभारी बनाया गया है। कार्यालय सहायता के लिए मुकेश तिवारी, अंकित द्विवेदी को शामिल किया गया है।

