Create your Account
CG Crime : नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, जंगल में दफनाया शव, 3 महीने बाद मिला नरकंकाल
- Rohit banchhor
- 11 Nov, 2025
तीन महीने बाद जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खुदाई करवाई, तो वहां से सिर्फ नरकंकाल बरामद हुआ।
CG Crime : अंबिकापुर। सरगुजा जिले में प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला निकला। एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर शव को जंगल के नाले के पास दफना दिया और फिर ऐसे जीता रहा जैसे कुछ हुआ ही नहीं। तीन महीने बाद जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खुदाई करवाई, तो वहां से सिर्फ नरकंकाल बरामद हुआ।
बता दें कि पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र के चिरंगा नाला का है। मृतिका सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, जो अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। तीन महीने पहले उसके रहस्यमय तरीके से लापता होने पर परिजनों ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश प्रेम-प्रसंग के एंगल से शुरू की। लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ससौली निवासी नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
3 अगस्त को वह अपनी प्रेमिका से मिलने अंबिकापुर आया था। लड़की ने शादी का दबाव डाला, जिस पर आरोपी ने कहा कि दोनों अभी नाबालिग हैं। इसके बाद वह उसे घुमाने के बहाने बाइक से बतौली के बुढ़ाआमा पिकनिक स्पॉट ले गया। लौटते वक्त दोनों में बहस हुई और आरोपी ने गुस्से में आकर प्रेमिका का गला दबा दिया। हत्या के बाद वह चिरंगा नाले के किनारे शव दफनाकर घर लौट आया।
आरोपी के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची, तो खुदाई में किशोरी का कंकाल, कपड़े और सामान बरामद हुआ। शव की पहचान कपड़ों और अन्य वस्तुओं से की गई। बतौली थाना प्रभारी ने बताया कि “आरोपी नाबालिग है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग में उत्पन्न विवाद बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”
Related Posts
More News:
- 1. Delhi Car Blast : दिल्ली धमाके के बाद ऐक्शन में PM मोदी और HM शाह; पुलिस कमिश्नर, IB चीफ, NIA को दिए ये निर्देश
- 2. CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया
- 3. MP News : मध्य प्रदेश में विधायकों के वेतन-भत्ते में बढ़ोतरी की तैयारी, 9 साल बाद लगेगी नई कमेटी
- 4. Zohran Mamdani : भारतीय मशहूर फिल्ममेकर के बेटे जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर, जानें नेट वर्थ
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

