ट्रेन में चोरी करने वाला जीआरपी के हत्थे चढ़ा,2 लाख का माल बरामद
- Rohit banchhor
- 04 Oct, 2024
जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने हार व एक रेड्मी कम्पनी का मोबाइल था।
MP Crime : भोपाल। ट्रेनों में चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपए का माल बरामद किया है। एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि एक चोरी के मामले में तकनीकी सेल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। पता चला कि 14 जून को लेडीज पर्स चोरी गया था। जिसकी रिपोर्ट प्रवेश यादव ने दर्ज कराई थी। वे जबलपुर से देवास की यात्रा ओवरनाइट एक्सप्रेस में कर रहे थे। उनकी पत्नी का पर्स चोरी गया था। जिसमें एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने हार व एक रेड्मी कम्पनी का मोबाइल था।
MP Crime : इस मामले में कार्रवाई करते हुए रिहान पिता खलील खान निवासी गरम गड्डा स्टेशन बजरिया को हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि मोबाइल स्टेशन पर घुमने वाले लड़के से खरीदा था। जिसके बाद संतोष उर्फ राहुल अयोध्या नगर भोपाल को हिरासत में लिया। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 90 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है। संतोष उर्फ़ राहुल के खिलाफ भोपाल जीआरपी में चोरी के दो मामले इसी साल दर्ज हुए थे।
MP Crime : एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए जीआरपी सक्रिय है। बीते 15 दिनों में पुलिस ने और भी कई खुलासे किए हैं। और चोरों के खिलाफ जीआरपी का अभियान लगातार जारी रहेगा।

