फुटकर व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
- Rohit banchhor
- 05 Jan, 2025
नगर निगम के कर्मचारी ठेला लगाने के एवज में उनसे हर महीने 1000 रुपये की मांग करते हैं।
MP News : भोपाल। शहर वार्ड 48 के AHO और जोन 6 के ZO के खिलाफ शाहपुरा मनीषा मार्केट के फुटकर व्यापारियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। बीते 5 दिनों से इन व्यापारीयों ने नगर निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है और तंबू लगाकर तेज ठंड में सड़क पर धरना दे रहे हैं। ये व्यापारी हॉकर्स कॉर्नर से अपने ठेले हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी ठेला लगाने के एवज में उनसे हर महीने 1000 रुपये की मांग करते हैं।
MP News : अगर व्यापारी यह पैसा नहीं देते, तो निगम के कर्मचारी उनका ठेला बार-बार उठाकर ले जाते हैं और गलत व्यवहार करते हैं। हड़ताली व्यापारियों ने आज अपनी नाराजगी जताने के लिए AHO और जोन 6 के ZO का पुतला जलाया और आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी फुटकर व्यापारियों के साथ सख्त और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। व्यापारी इस पूरी स्थिति के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं और उनके अनुसार, यह रवैया उनके व्यापार को प्रभावित कर रहा है। वे नगर निगम के अधिकारियों से उचित समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उनका काम बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।

