CG Accident : तेज रफ्तार कार हाइवा से टकराई, युवक-युवती की मौत, दो घायल
CG Accident : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार ने एक और परिवार की खुशियां छीन लीं। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक पर देर रात टाटा नेक्सॉन अनियंत्रित होकर सड़क पार करती हुई मुरुम लोड हाइवा से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार जांजगीर के चार दोस्त शराब पार्टी के बाद घूमने निकले थे। तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक लगते ही कार का पिछला पहिया फिसल गया, जिससे वाहन घूमकर दूसरी लेन में पहुंच गया और सामने से आ रही हाइवा से टकरा गया। हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने पूरी घटना की भयावहता उजागर कर दी।
इस दर्दनाक हादसे में हिमांशु राठौर और अंशु चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद चंद्रा और नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

