धनतेरस पर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, संपत्ति पंजीकरण में भी दिखा लोगों का जबर उत्साह
रायपुर। धनतेरस के मौके पर रायपुर के बाजारों में देर रात तक खरीदारी का उत्साह देखने को मिला। आभूषण, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ऑटोमोबाइल, फर्नीचर और घर की सजावट के सामान तक, हर चीज की खरीदारी जोरों पर रही। परंपरागत रूप से धनतेरस पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने की परंपरा है, लेकिन इस बार बाजार में अन्य वस्तुओं की भी भारी मांग रही। प्रॉपर्टी की बिक्री में भी उत्साहजनक उछाल देखने को मिला, जहां कुल लेनदेन ₹7 करोड़ से अधिक रहा, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है।
गोल बाजार और मालवीय रोड जैसे प्रमुख बाजारों में दीये, फूल और पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। व्यापारियों ने सजावटी स्वागत द्वार और मालाओं से ग्राहकों का स्वागत किया, जिससे पूरे बाजार में त्योहारी माहौल बन गया।
रियल एस्टेट में रिकॉर्ड पंजीकरण
धनतेरस इस बार रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए भी बेहद खास रहा। पिछले साल की तुलना में संपत्ति पंजीकरण ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 7 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय सुबह 11 बजे से देर रात तक खुला रहा और पूरे दिन में 415 संपत्तियों का पंजीकरण हुआ, जो बाजार की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
सोने-चांदी के बाजारों में रौनक
धनतेरस के दिन सोने-चांदी की दुकानों पर भीड़भाड़ रही। उच्च मांग के बावजूद, इस बार आभूषण विक्रेताओं ने प्री-ऑर्डर्स में गिरावट देखी, क्योंकि अधिकांश ग्राहक व्यक्तिगत रूप से खरीदारी करने पहुंचे थे।
स्थानीय बाजारों में भी दिवाली की चहल-पहल
रायपुर के मुख्य बाजारों के अलावा, स्थानीय क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे बाजार लगाए गए थे, जहां दीये, मिठाइयाँ, मूर्तियाँ और पूजा सामग्रियाँ बिक रहीं थीं। पांच दिवसीय दिवाली महोत्सव के आगाज़ के साथ ही लोग अपनी खरीदारी पूरी करने में लगे हैं, ताकि आने वाले दिनों में घर की सजावट और पूजा-पाठ के लिए तैयारियाँ कर सकें।
धनतेरस की रात रायपुर में न सिर्फ बाजारों में बल्कि हर गली-चौराहे पर उत्सव की झलक दिखाई दी, जिससे इस त्योहार की रौनक और भी बढ़ गई।

