Principal Suspended : कागज पर परोसा गया मिड-डे मील, वायरल वीडियो के बाद स्कूल प्राचार्य निलंबित
Principal Suspended : मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले से मिड-डे मील व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शासकीय हाई स्कूल भटिगवां में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को कागज के पन्नों पर हलुआ-पूड़ी परोसने के मामले में प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रीवा संभाग कमिश्नर बी.एस. जामोद द्वारा की गई।
गौरतलब है कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शासन-प्रशासन की तीखी आलोचना शुरू हो गई थी। इसके बाद मैहर कलेक्टर ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा था। कमिश्नर कार्यालय की ओर से प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बावजूद उन्होंने कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही से विद्यालय में अव्यवस्था की स्थिति बनी और शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई। यह आचरण पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
निलंबन अवधि के दौरान सुनील कुमार त्रिपाठी का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सतना निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बच्चों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

