Breaking News
:

Nitish Rana: आईपीएल 2025 में इस फ्रेंचाइजी से खेलना चाहते है नितीश राणा, कहा KKR की तरफ से नहीं आया कोई कॉल

Nitish Rana, former captain of Kolkata Knight Riders, speaking about his future with the team ahead of the IPL 2025 auction.

Nitish Rana: खेल डेस्क: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपनी मंशा जाहिर की है। राणा ने कहा है कि वह KKR के लिए ही खेलना चाहते हैं। हालांकि, राणा के रिटेंशन को लेकर स्थिति अभी साफ़ नहीं है। राणा ने बताया कि, केकेआर मैनेजमेंट की ओर से इस संबंध में अभी तक संपर्क नहीं किया गया है। राणा बीते सात साल से KKR के लिए खेल रहे है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 का सीजन नितीश राणा बतौर कप्तान खेला है। KKR उस सीजन अंकतालिका में 7वे स्थान पर रही थी। 

   

एक अख़बार से बात करते हुए राणा ने कहा, "मैं पिछले सात सालों से केकेआर का हिस्सा हूं। मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं, यह मेरे हाथ में नहीं है। यह केकेआर मैनेजमेंट को तय करेगी। मुझसे अभी तक संपर्क नहीं किया गया है। मैंने हर साल केकेआर के लिए रन बनाए हैं। अगर वे मुझे एक एसेट मानते हैं तो रिटेन करेंगे। मैं केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं।" 


आपको बता दें नितीश राणा ने आईपीएल सीजन साल 2016 में मुंबई इंडियंस की तरफ से पदर्पण किया था। वह दो सीजन मुंबई के साथ रहे और साल 2018 में केकेआर ने उन्हें टीम में शामिल किया। राणा ने कुल 107 आईपीएल मैच खेले है, और 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। 



Nitish Rana: मालूम हो कि, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने नीलामी 2025 के लिए टीमों को रिटेन खिलाडियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक जारी करने को कहा है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी कोई भी छह खिलाड़ियो को रिटेंन और राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके टीम में रोक सकती है। रिटेंन छह खिलाडियों में पांच कैप्‍ड और एक अनकैप्‍ड खिलाड़ी होने चाहिए। टीमें दो खिलाड़ियों को 18-18 करोड़, दो खिलाड़ी को 14-14 और एक खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती हैं। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेशन किया जा सकता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us