21 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया
-21 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया
-अभी चार नक्सलियों की पहचान होना बाकी
-एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद
धीरज मेहरा/सुकमा: छत्तीसगढ़ सुकमा के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत एलारमड़गू, पालोड़ी और पोटकपल्ली से सुकमा से DRG CRPF की पार्टी माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर भंडारपदर की ओर गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान भंडारपदर थाना से लगभग 8 किमी दक्षिण दिशा के पास DRG पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया 3 महिला माओवादि सहित कुल 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं मारे गए नक्सलियों के पास से आधुनिक हथियार भी मिले हैं इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किये है मारे गए नक्सलियों में 6 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है इन 6 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था अभी चार नक्सलियों की पहचान होना बाकी है.