MP News : चरस तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़, नेपाल बॉर्डर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

MP News : इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित चरस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य सरगना साकिर हुसैन (60), निवासी सेक्टर E-244, चंदन नगर, इंदौर को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया। साकिर नेपाल से सस्ते दामों पर चरस मंगवाकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचता था।
MP News : 12 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने पोलोग्राउंड पुल के पास MR-4 रोड पर साकिर को धर दबोचा। उसके पास से 2.241 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 से 50 लाख रुपये प्रति किलो आंकी गई है। पूछताछ में साकिर ने खुलासा किया कि वह बिहार के मोतिहारी से चरस की खेप लाता था। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने साकिर को रिमांड पर लेकर मोतिहारी में दबिश दी और वहां से उसके सहयोगी रामु प्रसाद यादव (26), निवासी विष्णु पुरवा, पूर्वी चंपारण, बिहार को गिरफ्तार किया।
MP News : रामु ने स्वीकार किया कि वह नेपाल से चरस खरीदकर साकिर को इंदौर में सप्लाई करता था। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध क्रमांक 162/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आगे की जांच के लिए रिमांड मंजूर हुआ।