CG News: नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ कल, प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी-अधिकारी होंगे शामिल
CG News : रायपुर। नवा रायपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ कल 13 जनवरी को होगा। प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी-अधिकारी अपनी टीम के साथ शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू, नवीन मार्कण्डेय (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी), अवनीश शरण (नोडल अधिकारी, इंद्रावती भवन) एवं महादेव कावरे (आयुक्त, रायपुर संभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के संयोजक कमल वर्मा, सह-संयोजक जय कुमार साहू एवं संतोष कुमार वर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष एनपीएल के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। विभिन्न विभागों के खिलाड़ियों ने www.nplcg.in के माध्यम से पंजीयन कराया है। इस वर्ष कुल 34 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। साथ ही, समिति द्वारा इस वर्ष का थीम सॉन्ग भी रिलीज किया जा चुका है।

