Raipur City News : सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, बिना पासपोर्ट-वीजा रह रहीं 2 विदेशी महिलाएं हिरासत में
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गई महिलाएं उज़्बेकिस्तान की निवासी हैं।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों महिलाएं बिना पासपोर्ट और वीजा के रायपुर में रह रही थीं। बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गई महिलाएं उज़्बेकिस्तान की निवासी हैं।
दोनों को वीआईपी रोड स्थित एक होटल से पकड़ा गया है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। सूचना के आधार पर पुलिस और IB की टीम ने होटल में दबिश दी और दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान महिलाएं भारत में रहने से जुड़े वैध कागजात नहीं दिखा सकीं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।
फिलहाल दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे कब और किस माध्यम से भारत आईं, रायपुर में कितने समय से रह रही थीं और इनके संपर्क में कौन-कौन लोग थे। मामले को सुरक्षा से जुड़ा मानते हुए एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं।

