MP Crime : नदी-नालों और जंगलों में छिपाई थीं चोरी की बाइके, अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश
- Rohit banchhor
- 18 Jul, 2025
एसपी पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी है।
MP Crime : देवास। शुक्रवार को एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन ने थाना सतवास में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सतवास पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जंगल, पहाड़ और झाड़ियों में छिपाकर रखी गई कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई 10 जुलाई को सतवास हाट बाजार से हुई बाइक चोरी की घटना के बाद शुरू की गई थी। CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 17 जुलाई को मुहाई जागीर फाटा से दो आरोपियों सुकराम उर्फ कालू (31) और मकराम डोडवे (25), दोनों निवासी बजरंगगढ़, थाना बागली, जिला देवास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का हिस्सा हैं और अब तक देवास, इंदौर, बड़वानी, कांटाफोड़, खातेगांव सहित कई जिलों से वाहन चुराकर छिपा चुके हैं।

बरामद बाइकें अलग-अलग स्थानों से खोजी गईं, जिन्हें आरोपियों ने जंगल और झाड़ियों में छिपा रखा था। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी बी.डी. बीरा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। एसपी पुनीत गेहलोत के नेतृत्व में जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोहों के खिलाफ अभियान जारी है।

