Major Moiz Abbas Shah: विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर, TTP हमले में मारा गया…

Major Moiz Abbas Shah: इस्लामाबाद: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी सेना का अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह, एक मुठभेड़ में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों द्वारा मार गिराया गया है। इस घटना ने एक बार फिर 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक और अभिनंदन की बहादुरी को चर्चा में ला दिया है।
Major Moiz Abbas Shah: TTP से मुठभेड़ में मारा गया मेजर मोइज
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 जून 2025 को दक्षिण वजीरिस्तान के सरोघा क्षेत्र में सेना ने एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन चलाया। इस दौरान TTP के आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए बताया कि जवाबी कार्रवाई में TTP के 11 आतंकियों को भी ढेर किया गया।
Major Moiz Abbas Shah: मेजर मोइज का अभिनंदन से जुड़ाव
साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेना और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष हुआ था। इस दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया, लेकिन उनका मिग-21 बाइसन दुश्मन क्षेत्र में गिरा और वह पाकिस्तान के कब्जे में आ गए। मेजर मोइज अब्बास शाह ने ही दावा किया था कि उन्होंने अभिनंदन को पकड़ा था। इस घटना ने उन्हें पाकिस्तान में “हीरो” बना दिया था, और वह सेना के कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे।
Major Moiz Abbas Shah: बालाकोट स्ट्राइक और भारत की कार्रवाई
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे नाकाम कर दिया। विंग कमांडर अभिनंदन ने बहादुरी से एक F-16 को मार गिराया और खुद पाकिस्तान की धरती पर पहुंचकर भी साहस और संयम का परिचय दिया, जिससे भारत में उन्हें वीरता का प्रतीक माना गया।
Major Moiz Abbas Shah: आतंक के खिलाफ लड़ाई में उलझा पाकिस्तान
मेजर मोइज की मौत यह दर्शाती है कि पाकिस्तान की सेना खुद भी आंतरिक आतंकवाद की चपेट में है। TTP जैसे संगठन अब देश की सुरक्षा बलों को सीधे निशाना बना रहे हैं।