लोकायुक्त का बड़ा शिकंजा, 10 हजार का रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 13 Jun, 2025
यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता घनश्याम राठौर की सूचना के आधार पर की गई, जिसने बाबू के भ्रष्टाचार की पोल खोली।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के बाबू सहाबुद्दीन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता घनश्याम राठौर की सूचना के आधार पर की गई, जिसने बाबू के भ्रष्टाचार की पोल खोली।
MP News : लोकायुक्त पुलिस को मिली शिकायत में घनश्याम राठौर ने बताया कि बीडीए में कार्यरत बाबू सहाबुद्दीन ने उनके कार्य को पूरा करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त की विशेष टीम ने एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत सहाबुद्दीन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई उस समय हुई जब बाबू रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सहाबुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह बीडीए में अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत वसूलने का काम करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस रिश्वतखोरी में अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल हैं।

