UP News : कनेर के बीज खाने से तीन मासूमों की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 11 Jan, 2026
गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और बच्चों को जहरीली फलों से दूर रखने के लिए चेतावनी जारी की गई है।
UP News : चंदौली। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। आंवला समझकर कनेर की फली का जहरीला बीज खाने से 24 घंटे के भीतर दो सगी बहनों और एक पड़ोसी की बेटी की मौत हो गई। मृत बच्चियों में करधना गांव निवासी मिथलेश प्रजापति की बेटियां हर्षिता (6 वर्ष) और अंशिका (3 वर्ष) तथा पड़ोसी मनीष प्रजापति की बेटी नैंसी (4 वर्ष) शामिल हैं।
घटना के अनुसार, रविवार सुबह गांव के सात बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें कनेर की फली मिली, जिसे उन्होंने आंवला समझ कर तोड़ लिया। खेल-खेल में हर्षिता, अंशिका और नैंसी ने जहरीला बीज खा लिया। कुछ ही समय में तीनों बच्चियों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं।
शुरुआत में तीनों बच्चियां अपने-अपने घर लौट गईं, लेकिन हालत तेजी से बिगड़ गई। शाम तक हर्षिता की तबीयत गंभीर हो गई और उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन छोटी बहन अंशिका की हालत भी नाजुक हो गई और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। इसी बीच पड़ोसी की बेटी नैंसी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
महज 24 घंटे में तीन मासूमों की मौत ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया। ग्रामीण और परिजन इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं और इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और बच्चों को जहरीली फलों से दूर रखने के लिए चेतावनी जारी की गई है।

