नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन दिन किया दुष्कर्म, गांजा बेचने का बनाया दबाव
भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र से 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने तीन दिन तक लड़की को अपने घर में रखकर दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी और उसका चाचा उक्त लड़की पर गांजा बेचने का दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर मुख्य आरोपी पीड़िता को हलालपुर बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गया। मेडिकल जांच के बाद पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व बलात्कार समेत पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि चाचा द्वारा बलात्कार की बात सामने नहीं आई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही कहानी साफ हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक 17साल की पीड़िता व उसका परिवार खजूरी सड़क के एक फार्म हाउस की देखभाल करते हैं और वहीं रहते हैं। 21 सितंबर की रात नाबालिग रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। परिजन उसकी खोजबीन में लगे रहे और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी। अगले दिन एक नंबर से नाबालिग ने परिजनों को फोन कर कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया है। यह लोग मुझे मार डालेंगे। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा परिजनों ने अपने स्तर पर पता किया, लेकिन मोबाइल नंबर किसका है। अगले दिन परिजनों ने कॉल किया तो नाबालिग ने बताया कि मेरे साथ मारपीट की जा रही है। यह लोग मुझ पर गांजा बेचने का दबाव बना रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी के चाचा ने भी उनकी
बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।
हलालपुर बस स्टैंड पर छोड़ भागे
बताया जा रहा है कि आरोपी मंगलवार 24 सितंबर को नाबालिग को हलालपुर बस स्टैंड के पास छोड़कर भाग गया। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया कि वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स इलाके में रहने वाल शिवराज (22) बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करता रहा। शिवराज और उसका चाचा उस पर गांजे बेचने का दबाव बनाने लगे। कह रहे थे तुम्हें यहां गांजा बेचना पड़ेगा। इनकार करने पर मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी नीरज वर्मा का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी।