janjgir News:जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, हाईस्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश
- Sanjay Sahu
- 12 Aug, 2024
janjgir News:जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही, हाईस्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश
janjgir News:सौरभ थवाईत/ जांजगीर-चाम्पा: जांजगीर-चाम्पा जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश हो गए. रिहर्सल के दौरान मैदान में पेयजल, छाया की व्यवस्था नहीं है और बाथरूम की भी व्यवस्था नहीं है. इस तरह अव्यवस्था की वजह से रिहर्सल के दौरान 2 छात्र-छात्रा बेहोश हो गए. सबसे बड़ी बात यह सिलसिला 2 अगस्त से चल रहा है. रोज स्टूडेंट बेहोश हो रहे हैं. मैदान में कीचड़ भी है, जिससे परेड में भी परेशानी हो रही है. लेकिन जिला प्रशासन को इससे कोई सरोकार नहीं है और केवल औपचारिकता निभा रही है.
janjgir News:बेहोश हुई छात्रा का कहना है कि ओ भी रिहर्सल में भाग ली थी, लेकिन पानी और छाये की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर पड़ी थी. ग्राउंड में रिहर्सल होते तक पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
janjgir News:-शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन को रिहर्सल के दौरान पेयजल, छाया और बाथरूम की व्यवस्था करनी चाहिए। 2 अगस्त से रिहर्सल कराया जा रहा है, लेकिन यहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है, आधे ग्राउंड में कीचड़ है और अव्यवस्था का आलम है. पानी और धूप की वजह से रोज स्टूडेंट बेहोश होकर गिर रहे हैं. इसके लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए और व्यवस्था को सुधारना चाहिए.
janjgir News:वहीं रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि स्टूडेंट की बेहोश होने की खबर उन्हें नहीं मिली है, सभी को नाश्ता करके और पानी बॉटल लेकर आने को कहा गया था. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर हाईस्कूल मैदान में 2 अगस्त से परेड की रिहर्सल कराई जा रही है. रिहर्सल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. फिर भी प्रशासन ने पेयजल, छाया और बाथरूम की व्यवस्था नहीं की है. अव्यवस्था की वजह छात्र-छात्रा, रिहर्सल के दौरान बेहोश हो गए. इस तरह जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.