Crime News : नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 55 हजार की डुप्लीकेट करेंसी बरामद...

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
यह गिरोह पिछले कुछ समय से नकली करेंसी को बड़े पैमाने पर फैलाने का काम कर रहा था।
Crime News : जालौन। जालौन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब एसओजी सर्विलांस और पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह के कब्जे से 55 हजार रुपये कीमत की नकली नोट छापने की मशीन, कागज और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
Crime News : जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम इटहा कालपी के पास चेकिंग के दौरान राहुल निषाद को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और शिनाख्त के आधार पर राहुल के साथ मोहित निषाद, हरवीर, पुरुषोत्तम सिंह, योगेश कुमार, कृष्ण चौधरी और सचिन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
Crime News : इन आरोपियों के पास से 55300 रुपये की नकली करेंसी, नकली नोटों के प्रिंट और छापने की मशीन भी बरामद हुई। सचिन कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह असली नोटों को स्कैन करके कागज पर प्रिंट करता था, जिसे कम रेट पर अपने साथी कृष्ण चौधरी को सप्लाई करता था। कृष्ण बाजार में जाकर इन नकली नोटों को जालौन, आंदैया, मथुरा, इटावा और आसपास के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सप्लाई करता था।
Crime News : पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह गिरोह पिछले कुछ समय से नकली करेंसी को बड़े पैमाने पर फैलाने का काम कर रहा था।