Crime News : व्यापारी की घर के पास गोली मारकर हत्या, 6 साल पहले बेटे का भी हुआ था मर्डर, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 05 Jul, 2025
यह घटना रामगुलाम चौक के नजदीक ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के समीप हुई, जब खेमका अपनी गाड़ी से उतर रहे थे।
Crime News : पटना। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने शहर को हिलाकर रख दिया। मशहूर कारोबारी और मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका की उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रामगुलाम चौक के नजदीक ट्विन टावर सोसाइटी के पास पनाश होटल के समीप हुई, जब खेमका अपनी गाड़ी से उतर रहे थे।
इस हादसे ने न केवल बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि खेमका परिवार की त्रासदी को और गहरा कर दिया है, क्योंकि 6 साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या की गई थी। बता दें कि गोपाल खेमका शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे अपने अपार्टमेंट के गेट पर गाड़ी से उतरे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत मेडिवर्सल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है।
पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि गांधी मैदान के दक्षिणी क्षेत्र में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और जांच जारी है। पटना पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व सिटी एसपी (मध्य) आईपीएस दीक्षा कर रही हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और छापेमारी कर संदिग्धों की तलाश कर रही है। डीजीपी विनय कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
खेमका परिवार की त्रासदी-
यह हत्या खेमका परिवार के लिए दूसरा बड़ा झटका है। 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली ज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने एक आरोपी, मस्तु सिंह, को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसकी भी बाद में हत्या कर दी गई, जिसके कारण गुंजन की हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका। गोपाल खेमका की हत्या का पैटर्न उनके बेटे की हत्या से मिलता-जुलता है, जिसने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है।