Breaking News
:

प्रियंका गाँधी का लोक सभा भाषण : बिहार, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने का इशारा !!

प्रियंका गाँधी

Durgesh Kumar Dubey

लोक सभा में आज वायनाड से चुन के आयी सांसद प्रियंका गाँधी वाड्रा के प्रथम भाषण का मौका था. लोक सभा में कांग्रेस के नतीजों और हाल के कई राज्यों में भी चुनावी रिजल्ट के बाद इस भाषण पर सबकी नजर थी.

ख़ास ये भी था की क्या प्रियंका गाँधी वाड्रा किसी नए प्रकार की राजनीति का सन्देश दे सकती है. ख़ास तौर पर तब जब राहुल गाँधी अपनी तमाम कोशिशों के बाद भी सफल होते नहीं दिख रहे हैं.

प्रियंका गाँधी के लोक सभा में दिए भाषण से एक बारगी ऐसा लग सकता है की उन्होंने भाजपा पर हमला किया. मगर गौर से देखें समझें तो ऐसा लगता नहीं. दरअसल, लोक सभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी अलायन्स के टिकाऊपन को लेकर सवाल उठने लगे थे.

ये नैरेटिव भी जोर पकड़ पकड़ रहा था की कांग्रेस दरअसल अपने गठबंधन के साथी दलों के लिए लायबिलिटी साबित होने लगी है ऐसे में गठबंधन को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक ही है तो प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज लोक सभा में दिए भाषण में संभल मस्जिद सर्वे के दौरान मारे गए लोगों और उनके परिवारों का मुद्दा उठाया, उन्होंने निजीकरण और लैटरल एंट्री का भी मुद्दा उठाया.

इससे ऐसा लगता है की उत्तर प्रदेश के मुस्लिम और अन्य पिछड़े वर्गों को सीधा सन्देश देना चाहती थी. तो क्या समाजवादी पार्टी को इस तरह की बातें अच्छी लगेंगी ??

फैज़ाबाद से सांसद बने अवधेश प्रसाद को लोक सभा में सामने वाली पंक्ति से हटाकर पीछे करना हो या डिंपल यादव का बयान की वो ना सोरोस के साथ हैं ना अडानी के मुद्दे के साथ, बस संसद चलना चाहिए। स्पष्ट है की गठबंधन में फुट पड़ गयी लगती है.

ध्यान रहे की उत्तर प्रदेश जीते बिना किसी भी राजनीतिक दल के केंद्र में सरकार बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. तो अब लगता तो यही है की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आने वाले 2027 में अलग अलग जनता के बीच जाएंगे।

ठीक इसी तरह, 2025 में बिहार चुनाव भी कांग्रेस अटका लगा दीखता है. राजद अध्यक्ष लालू यादव जिन्होंने एक वायरल वीडियो में राहुल गाँधी को मटन बनाना सिखाया था, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में ममता बैनर्जी के नाम पर सहमति जता दी.

अपने बेटे तेजश्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना लालू यादव के लिए एक सपना है, मगर बिहार की स्थिति लगातार कठिन होती जा रही है.जहाँ भाजपा और नितीश कुमार पैंतरे आजमाने में पीछे नहीं रहेंगे,वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज ने भी सरकार बनाने का दावा किया है.

इधर वामपंथी दलों का भी अपना स्थापित गढ़ है बिहार में. ऐसे में राजद के लिए कांग्रेस को सीट देकर रिस्क लेना आसान नहीं लग रहा है.उन्हें यकीन है की मुस्लिम वोट पूरी तरह उनके साथ होगा। बस कुछ हिन्दू जातियों या अलग मिथिलांचल की मांग उठाकर वो लाभ की स्थिति में पहुंच सकते हैं.

पर कांग्रेस भी सन्देश को समझ गयी है और बिहार कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने गठबंधन के जीतने की स्थिति में एक मुस्लिम उप मुख्यमंत्री का वादा करने की मांग कर दी है. निश्चित तौर पर राजद के लिए इससे इंकार करना तो संभव नहीं है पर इसे मानने से भी भाजपा के हमले बढ़ने की पूरी संभावना है.

तो इस तरह प्रियंका गाँधी वाड्रा के लोक सभा में दिए भाषण से अंदेशा होता है की कांग्रेस यहाँ भी अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है.

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us