CG News : तालाब में नहाने उतरे 4 बच्चे पानी में डूबे, एसडीआरएफ ने एक का शव निकाला, एक की खोज जारी
- Rohit banchhor
- 16 Nov, 2025
पुलिस के अनुसार, बच्चे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तालाब में नहाने उतरे थे, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।
CG News : बिलासपुर। जिले के महमंद ग्राम पंचायत क्षेत्र में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा सामने आया, जब बेलभाठा तालाब में नहाने पहुंचे चार बच्चे गहरे पानी में फंस गए। अचानक गहराई में जाने से चारों डूबने लगे और चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हालांकि बाकी दो छात्र लापता हो गए, जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। कई घंटों की खोजबीन के बाद एसडीआरएफ ने एक छात्र का शव तालाब से बरामद कर लिया, लेकिन एक बच्चा अब भी लापता है। पुलिस के अनुसार, बच्चे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तालाब में नहाने उतरे थे, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।

