CG News: अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू, फ्लाई बिग एयरलाइन करेगी ऑपरेट, देखें शेड्यूल
CG News: अंबिकापुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। फ्लाई बिग एयरलाइन इस सेवा को संचालित करेगी, जो सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच छह घंटे का सफर अब सिर्फ एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
CG News: फ्लाइट शेड्यूल फ्लाइट अंबिकापुर से दोपहर 12:50 बजे रवाना होगी और 13:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में, बिलासपुर से फ्लाइट 14:10 बजे उड़ान भरेगी और 15:05 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी।
CG News: अंबिकापुर का एयरपोर्ट अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ का चौथा एयरपोर्ट है, जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद हवाई सेवा से जोड़ा गया है। इससे पहले इस एयरपोर्ट से कोई नियमित विमान सेवा उपलब्ध नहीं थी।

