CG Crime : बुजुर्ग की हत्या कर नकाबपोश लुटेरों ने लूटे लाखों के जेवर और नकदी

CG Crime : धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरी में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। तीन नकाबपोश लुटेरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग कृत राम साहू की बेरहमी से हत्या कर दी और उनके घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, कृत राम साहू अपनी पत्नी के साथ भानपुरी गांव में रहते थे। उनके घर का ऊपरी हिस्सा किराए पर महिलाओं को दिया गया था। बीती रात करीब तीन नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए और दंपति को बंधक बना लिया। लुटेरों ने जेवर और नकदी की मांग की, लेकिन विरोध करने पर उनका बुजुर्ग के साथ संघर्ष हो गया। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे धारदार हंसिए से कृत राम साहू पर हमला कर दिया।
हमले में उनके कमर और कूल्हे पर गहरे जख्म लगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद 5 से 6 ग्राम सोना, चांदी के आभूषण और नकद राशि लूट ली और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस, एसपी सूरज सिंह परिहार, एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।