Uttarakhand News: गंगा में बह रहे थे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान ! उत्तराखंड पुलिस ने बचाया, देखें Viral Video

Uttarakhand News: हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को हरकी पैड़ी पर गंगा के तेज बहाव में फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने दावा किया कि यह व्यक्ति भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्डी दीपक हुड्डा थे। हालांकि, शुरुआत में हुड्डा ने इस दावे का खंडन किया, लेकिन ढाई घंटे बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने स्वीकार किया कि वह ही नदी में गिर गए थे।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब हुड्डा कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे थे। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे तेज बहाव में बहने लगे। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया, जिसके बाद 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम ने तुरंत कार्रवाई की। कुछ ही मिनटों में टीम ने हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
उत्तराखंड पुलिस ने इस बचाव अभियान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि हुड्डा ने उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। स्टार कबड्डी खिलाड़ी… और #UttarakhandPolice का स्टार रेस्क्यू!
अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे।
मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला।
दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा। pic.twitter.com/YJ6zhhGsdb