UP Accident : बर्थडे सेलिब्रेशन से लौट रहे 5 दोस्त की बोलेरो वाहन पेड़ से टकराई, 3 की मौत
- Rohit banchhor
- 12 Nov, 2025
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और तीन दोस्तों की मौके पर ही सांसें थम गईं।
UP Accident : बलिया। जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच दोस्तों की ‘खुशियों की रात’ को मातम में बदल दिया। पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और तीन दोस्तों की मौके पर ही सांसें थम गईं।
हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान सत्यम राजभर 18 वर्ष, विकास राजभर 20 वर्ष और राजा राजभर 20 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाने गए थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

