अभद्र भाषा का इस्तेमाल, यूटूबर और सोशल मीडिया स्टार के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई, महाराष्ट्र | यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखिजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'India's Got Latent' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में की गई है, जिसमें शो पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मामले पर बोलते हुए पूर्व NCW प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, "यह वीडियो बहुत चौंकाने वाला है और मुझे लगता है कि चाहे वह महिला हो या पुरुष, इस तरह का मजाक समाज द्वारा कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी मां या महिला के शरीर पर मजाक करना अच्छा नहीं लगता और कहीं न कहीं यह दिखाता है कि आज की युवा पीढ़ी नैतिकता के इस स्तर तक गिर गई है। मुझे लगता है कि ऐसे मजाक उन लोगों पर असर डालते हैं जो समान रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं। मैंने उस वीडियो को NCW की अध्यक्ष को कार्रवाई के लिए अग्रेषित किया है।"
I have written a letter to the Ministry of Information and Broadcasting @MIB_India, Government of India, requesting an investigation into inappropriate content by podcaster Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) and Samay Raina & his team. #samayraina #Beerbiceps #indiasgotlatent pic.twitter.com/qiB0lKmZr0
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) February 10, 2025