UP News: अयोध्या में जोरदार धमाका, मकान जमींदोज, चार लोगों की मौत

UP News: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार शाम एक बार फिर विस्फोटक हादसे ने शहर को दहला दिया। कल्याण भदरसा गांव के पूराकलंदर में पारस नाथ के मकान में भीषण धमाके से पूरा भवन मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पटाखा फैक्ट्री संचालन को हादसे का कारण बताया है।
UP News: घटना गुरुवार शाम की है, जब पारस नाथ के मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। मकान में पारस नाथ के अलावा तीन अन्य लोग भी मौजूद थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा मकान धराशायी हो गया और सभी मलबे के नीचे दब गए। पारस नाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। दुखद है कि इलाज के दौरान वे तीनों ने भी दम तोड़ दिया। मलबे का कच्चा मलबा सैकड़ों मीटर दूर तक बिखर गया, जिससे पड़ोसी घरों में भी दहशत फैल गई।
UP News: पुलिस और राहत दल की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। प्रथम दृष्टया, पुलिस का मानना है कि मकान में अवैध पटाखा निर्माण चल रहा था, जहां बड़ी मात्रा में बारूद जमा था। इसी के फटने से यह विनाशकारी हादसा हुआ। एसपी अयोध्या ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी, लेकिन प्रारंभिक सबूत पटाखा फैक्ट्री की ओर इशारा कर रहे हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UP News: यह हादसा पारस नाथ के लिए दूसरा वज्रपात साबित हुआ। 2023 में भी उनके घर में इसी तरह का विस्फोट हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी और मां की जान चली गई थी। बावजूद इसके, पारस नाथ ने सबक नहीं लिया और फिर से पटाखा कारोबार में लिप्त हो गए, जो उनकी जिंदगी का अंतिम कारण बन गया। परिवार में कोहराम मच गया है, और इस घटना ने पूरे गांव को शोक की लहर में डुबो दिया है।
UP News: यह अयोध्या का दूसरा ऐसा हादसा है। मात्र चार दिन पहले, कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के तेंदुआ माफी चतुर्थ पटेल नगर वार्ड नंबर 11 में एक मकान की छत धमाके के साथ ढह गई थी। उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन लगातार हादसों ने स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।