सायफन सिस्टम से चलने वाला अनोखा दिया, कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला जादुई दिया
- Sanjay Sahu
- 31 Oct, 2024
सायफन सिस्टम से चलने वाला अनोखा दिया, कुम्हार ने बनाया 72 घंटे जलने वाला जादुई दिया
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- इस बार दीपावली में 72 घंटे तक जलने वाले दिए से लोगो के घर रोशन होंगे, इस दिए को बनाया है कोण्डागांव जिले के कुम्हार अशोक चक्रधारी ने, अशोक चक्रधारी के मैजिक दिए सिर्फ देश में ही नहीं विदेशो में भी रौशनी फैला रही है ।
मिटटी से तैयार इस दिए के एक गुंबद में तेल भरा जाता है और दीये को ऊपर से पलटकर रख दिया जाता है. गुंबद में मौजूद टोटी से तेल बूंद-बूंद कर गिरता रहता है. खास बात ये है कि जैसे ही दीये से तेल खत्म हो जाता है तो टोटी से तेल टपकने लगता है. वहीं जैसे ही दीया तेल से भर जाता है तो तेल का रिसाव बंद हो जाता है.
अशोक चक्रधारी अपने इसी जूनून के चलते पांच साल पहले 24 घंटे तक जलने वाला दिया बनाया था. फिर 72 घंटे तक जलने वाला दिया बनाया पर इस बार अशोक चक्रधारी ने 240 घंटे तक जलने वाला दिया बनाया है।
बस्तर में बचपन का प्यार और बचपन की बात लोग भूलते नहीं है जब कभी इसे अपनी जिंदगी में उकेरते है तो फिर सफलता उनके कदमो में को चूमती है . एक बच्चे को उसके बसपन के प्यार गाने ने हीरो बना दिया तो इधर बचपन की याद और बचपन का खेल से कुम्हार ने ऐसा दिया बना दिया जिससे कुम्हार अशोक चक्रधारी ने मैजिक दिया बनाने वाले की पहचान दी .
अशोक चक्रधारी के बनाये दिए की मांग कोंडागांव जिले से बाहर आज देश और विदेश तक में है. दिए को लेकर अशोक चक्रधारी ने कहा की दुबई, आस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशो के घरों में इनके दिए जल रहे है आज हालात एसी है की लोगो की मांग पूरी नहीं कर पा रहे है।