मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, मुश्किलों के बाद मुख्य लाइन बहाल

ओडिशा के तितिलागढ़ में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना कल रात करीब 8:30 बजे तितिलागढ़ यार्ड में हुई, जो रेलवे स्टेशन के नजदीक है। यह मालगाड़ी रायपुर की ओर जा रही थी। घटना के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी और सांबलपुर के डिवीजनल रेल मैनेजर (DRM) मौके पर पहुंचे और डिब्बों को पटरी पर वापस लाने के लिए काम शुरू किया।
सांबलपुर DRM तुषारकांत पांडेय ने बताया कि इन डिब्बों में रेड मड (लाल मिट्टी) लदी हुई थी, जिसे एक सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा, "लाइन 8 से निकलते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, मुख्य लाइन को तुरंत बहाल कर दिया गया है। मालगाड़ी के तीन डिब्बों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों को ट्रैक से हटा दिया गया है।"
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान ट्रेनों के संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, क्योंकि मुख्य लाइन को जल्दी बहाल कर लिया गया। हालांकि, पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है।
रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी और ट्रेनों का संचालन बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं।