CG NEWS: सड़क में हो रही बेजाकब्जा, बाजार के दिन लगता है जाम
CG NEWS: गौरी शंकर गुप्ता/घरघोडा: घरघोडा मे इन दिनों सड़क मे दुकानदार पूर्ण रूप से सामान फैलाकर बेजाकब्जा कर चुके हैं जिससे आमलोगों और राहगीरों को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा हैअतिक्रमण और जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है।राज्य में सवेदनशील सरकार है. लेकिन अतिक्रमण ने सब चौपट कर दिया। स्थिति यह है हर दिन जाम लगता रहता है जाए, इस बारे में कोई नहीं बता सकता सड़क पर अवैध कब्जा शहर के सबसे व्यस्ततम रहने वाला लैलूंगा रोड और रायगढ रोड़ है खासकर यहाँ जय स्तम्भ चौक का नजारा कुछ ऐसी ही है इस रोड पर दिन भर पैर रखने के लिए लोगों को जगह नहीं मिल पाती। वजह है दुुकानदारों का सड़क पर अवैध रूप से कब्जा।
CG NEWS: दुकानदारों का कुछ सामान ही दुकान में रहता है। जबकि उससे अधिक सामान सड़कों पर फैला रखा है। सड़क के दोनों ओर डाले तख्त पर सामान डेल हुए है इस रोड दुकानदारों ने रोड के दोनों ओर दुकान के बाहर अपने-अपने तख्त और सेड डाल रखे है। जिस पर दुकानों का सामान फैला रहता है। इस वजह से रोड की चौड़ाई कम हो गई है। हालत यह हो गई है कि लोगों का निकलना दुर्भर हो जाता है।
CG NEWS: हालत यह है कि यहां पर ट्रक के साथ बाइक निकलने पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यहां तो दुकानदारों ने दुकान के आगे चबूतरे बना लिए हैं। यहां स्थित चौराहा पर सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों ने हद से ज्यादा दुकानों का सामान सड़क पर डाल रखा है।
CG NEWS: इस वजह से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार लोगों ने मौखिक रूप नगर पंचायत व पुलिस से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका वही नगर के कुछ लोगो का कहना है कि शहर सुंदर बनाना हमारा लक्ष्य है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से शहर अपना वास्तविक रूप खो चुका है। हम लोगों को मिलकर शहर को सुंदर बनाना है। वही चौड़ीकरण से ही दुकानदारों और आम नागरिकों को कठिनाई नही होगी।