दिवाली की रात में शिवलिंग चोरी, रहवासियों में आक्रोश, खंगाल रहे सीसीटीवी फुटेज
भोपाल। राजधानी भोपाल में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर के अशोका गार्डन से सटी सुभाष कॉलोनी में दिवाली की शाम लोगों ने शिवलिंग की पूजा और पीपल के पेड़ के नीचे दिया लगाया, लेकिन अगले दिन सुबह पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग गायब था। आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक सुभाष कॉलोनी में चर्च के सामने दिनेश गोस्वामी का निवास है। वह प्रतिदिन वह पूजा करते हैं। हर रोज की तरह, वह आज सुबह भी शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे थे। जहां पता चला की पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग गायब हैं। जबकि नंदी महाराज की मूर्ति यथावत रखी हुई हैं। पहले दिनेश ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शिवलिंग की खोजबीन की जब शिवलिंग नहीं मिला तो उन्होंने कॉलोनी के अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पत्थर के नंदी जी को नहीं चुराया गया, केवल शिवलिंग गायब है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही हैं। ज्ञात रहे कि यहां आसपास के कई लोग दर्शन और पूजा करने आते थे। शिवरात्रि और सावन मास में यहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुभाष कॉलोनी में दो चर्च हैं, और इनके पास ही मंदिर भी हैं। इन्हीं धार्मिक स्थलों के पास रोज रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता हैं।

